सहरसा, अगस्त 6 -- नवहट्टा। बीते सोमवार शाम नदी किनारे भैंस को पानी में नहाने के दौरान सत्तौर निवासी सिंकदर पासवान कोसी नदी में डूब गया। आस पास मौजूद लोगों द्वारा जब खोजबीन शुरू की गई तो नदी की तेज बहाव में बह जाने से कोई पता नहीं लग सका। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा रात से खोजबीन की जा रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है। डरहार थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम के सहयोग से नदी में लापता हुए युवक की तलाशी की जा रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ग्रामीणों द्वारा पानी की तेज बहाव में दुर बह जाने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...