अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सैनार-चान सड़क में कोसी नदी पर पुल के निर्माण को टैंडर जारी हो गए हैं। पुल की मांग के लिए लोगों की ओर से आंदोलन भी किया गया था। अब छह करोड़ की लागत से नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टैंडर भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही 1.5 किलोमीटर रेड रोड व नगनीकरण कार्य के लिए भी टैंडर जारी किए गए हैं। इस पर एड. विनोद चंद्र तिवारी, मदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह, नंदन सिंह, सुरेश चंद्र तिवारी आदि आंदोलनकारियों ने आभार जताया है। लोगों का कहना है कि पुल का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...