सहरसा, जुलाई 4 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही नदी के भीतर बसे सात पंचायतों के लोगों को कोसी पूर्वी तटबंध आने जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा बन गया है। नदी में चलने वाली नाव की फिटनेस जांच को लेकर गुरुवार शाम पहुंचे परिवहन अधिकारी ने नाव का भौतिक सत्यापन किया। कोसी पूर्वी तटबंध स्थित ईटु घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में नाव का भौतिक सत्यापन कर नदी में नाव परिचालन को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी। नदी में नाव परिचालन के दौरान मानव के साथ पशुओं की सवारी नही करने एवं ओवरलोड नाव परिचालन नही करने की बात कही गई। इटु घाट पर हरि मुखिया, बलराम मुखिया, राजेश्वर मुखिया, पप्पू मुखिया, शरद कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित मौजूद नाव चालक व नाव मालिक मौजूद थे। सभी नाविकों को नाव से संबंधित अभिलेख जिला कार्यालय में जमा क...