सहरसा, अप्रैल 24 -- महिषी, एक संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के गेमरहो का एक किशोर की कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गेमरहो निवासी स्व. अब्दुल अजीज का करीब 14 वर्षीय पुत्र अब्दुद खालिक उर्फ शाहीन बुधवार को अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया। जैसे ही वह नदी में घुसा, उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों के हल्ला करने पर आसपास सहित गांव से लोग घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर की तलाश करने में लगे रहे। इधर घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल की अद्यतन स्थिति की जानकारी सीओ को दिया। इधर सीओ अनिल कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को खोज करने बुलाया गया। टीम ने कुछ देर की मेहनत के बाद डूबे किशोर की लाश को बरामद कर...