रामपुर, सितम्बर 11 -- पटवाई थाना क्षेत्र में नदी पार कर पशु लेकर जा रहा एक बुजुर्ग तेज बहाव में डूब गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। लेकिन,तब तक वह गहरे पानी में जा चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बुजुर्ग की तलाश कर रही है। पटवाई थाना क्षेत्र के नानकार गांव निवासी पूरन उम्र करीब पचास साल खेती किसानी करते है। वह बुधवार की दोपहर 12 बजे अपने भैसवंशीय पशु को लेकर कोसी नदी के पार जा रहे थे। वह कोसी नदी को पार कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही वह बीच नदी में पहुंचे तो तेज धार में आ गए। बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नही पाए और कोसी में बह गए। जानकारी के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए । स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क...