सहरसा, जुलाई 4 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम गांव में कोसी नदी के कटाव की चपेट में चालीस से अधिक घर आ गया। कटावरोधी कार्य अगर नहीं किया गया तो एक दो दिनों में पचास से साठ घर और चपेट में आ सकता है। पिछले वर्ष कटावरोधी कार्य के कारण गांव में क्षति नहीं हुई थी लेकिन इसबार कटावरोधी कार्य नहीं किए जाने के कारण कोसी ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है। घोघसम में एक सप्ताह से कटाव का कहर जारी है। कोसी नदी के कटाव के कारण दुलार तांती, मनीष तांती, संजीत तांती, पप्पू तांती, बेचन तांती, जयजयराम तांती, रमेश तांती, हरेराम तांती, कनिक तांती, भूमि तांती, श्याम तांती, रामधनी तांती, शिवनंदन तांती, विपीन तांती, अंगज तांती, बृहस्पति तांती, रामसागर तांती, चंद्रकिशोर तांती, मो जुबकर, बसंत तांती, गोविंद तांती, प्रमोद तांती, इंदल तांत...