मथुरा, दिसम्बर 28 -- मथुरा जोन के मुख्य अभियंता ने कोसी टाउन की गड़बड़ विद्युत व्यवस्था पर क्षेत्रीय विद्युत इंजीनियर को चेतावनी दी। उन्होंने हुलवाना गांव में लगे बिजली बिल राहत योजना कैंप का निरीक्षण कर बकाएदारों से योजना में पंजीकरण करा लाभ उठाने की अपील भी की। मुख्य अभियंता राजीव गर्ग ने अधीक्षण अभियंता देहात एसपी पांडेय के साथ गांव हुलवाना में लगे शिविर को चेक किया। प्रगति देखी और बकाएदारों से बातचीत की। अपील की कि योजना में पंजीकरण कराएं। कोसी बिजलीघर का निरीक्षण किया। कोसी टाउन में विद्युत व्यवस्था देखी। क्षेत्रीय इंजीनियर को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। यहां मुख्य अभियंता को कार्य संतोषजनक नहीं मिला। एक्सईएन कोसी एसपी सिंह को निर्देश दिए कि योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी और गांवों में कैंप लगाएं। सभी बकाएदारों को योजना की ज...