रामनगर, सितम्बर 9 -- रामनगर। मोहल्ला भरतपुरी, पम्पापुरी और कौशल्यापुरी के लोगों ने डीएफओ से मिलकर कोसी नदी से उनके मकानों को हुए खतरे के बारे में बताया है और नदी के चेनलाइजेशन की मांग की। मंगलवार को सभासद राहुल रावत के नेतृत्व में ग्रामीण रामनगर वन प्रभाग के कार्यालय पहुंचे और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कोसी नदी किनारे रहने वाले लोगों में बरसात के दौरान भय का वातावरण है। हर वर्ष मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश में बालू, पत्थर आदि आने से नदी का जलस्तर ऊपर हो चुका है। इससे भविष्य में पानी आबादी में आने की अंदेशा है और बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया से स्थलीय निरीक्षण कर नदी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए उचित कार्य करने की मांग की। इस दौरान खीम सिंह मेहरा, कुंवर सिंह नेगी, पूरन राम, हुकुम चंद्र, ईश्वरी दत्त...