पलामू, अप्रैल 28 -- हैदरनगर। थाना क्षेत्र के कोसीआरा गांव में अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने रविवार को छापामारी अभियान चलाकर अवैध देशी शराब निर्माण से संबंधित बर्तन और 100 जावा महुआ नष्ट किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि बरामद जावा महुआ करीब 100 किलोग्राम के अलावा दर्जनों बर्तन को नष्ट किया गया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में उनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अफजल अंसारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...