बक्सर, अक्टूबर 8 -- बक्सर, हिप्र। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में विभिन्न कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रत्येक कोषांग की भूमिका व दायित्व सहित प्रगति की समीक्षा की गई। कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर चुनाव की तैयारी को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने सभी कोषांगों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यों को समयसीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। उसपी शुभम आर्य ने कानून-व्यवस्था व सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी दी। जबकि उप निर्वाचन अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर प्रकाश डाला और कोषांग...