खगडि़या, दिसम्बर 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। कोशी साइंस क्लासेज द्वारा शिक्षा अभियान कोशी के सौ साल के तहत रविवार को केएससी स्कॉलरशिप टेस्ट 2026 के प्रथम चरण का परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग एक हजार छात्रों ने भाग लिया। जो क्षेत्र में शिक्षा जागरूकता और छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रमाण है। संस्था के निदेशक राजीव कुमार चौहान ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों से कहा कि यह सिर्फ परीक्षा नहीं, बल्कि कोशी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अवसरों का नया द्वार है। हमारा उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस परीक्षा के सफल आयोजन में केएससी टीम के सभी शिक्षक एवं सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं द्वितीय चरण की परीक्षा आगामी 14 दिसंबर को आयोजित की...