देहरादून, जून 4 -- सचिव स्वास्थ्य ने निगरानी तंत्र और संसाधनों को सक्रिय रखने के दिए निर्देश सचिव बोले, स्थिति पूरी तरह सामान्य, एहतियात जरूरी देहरादून, मुख्य संवाददाता। कोविड को लेकर शासन स्तर से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डा. राजेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में भी संक्रमण को लेकर हालात पूरी तरह सामान्य हैं। इसके बावजूद पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। निगरानी तंत्र और संसाधनों को भी सक्रिय रखने पर जोर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि संक्रमण से बचाव के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों और मानव संसाधनों को सक्रिय मोड में रखा गया है। वर्तमान में भारत सरकार ने कोविड-19 को लेकर किसी खतरे की स्थिति घोषित नहीं की गई है। न ही कोई नया वेरिएंट...