बागपत, मई 27 -- देशभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद बागपत में भी खतरे की आहट महसूस की जा रही है। हालांकि यहां इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पताल किसी भी महामारी से लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन बचाव लोगों को खुद करना होगा। बागपत में अभी स्वास्थ्य विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। सरकार की ओर से भी विशेष दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। केंद्र सरकार की ओर से सतर्कता बरतने को कहा गया है। हालांकि बागपत में इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। जिला अस्पताल में 50 बेड सुरक्षित हैं। पीकू और नीकू वार्ड भी तैयार है, जिनका उपयोग इमरजेंसी के दौरान किया जा सकता है। वहीं, बागपत, बड़ौत, छपरौली, खेकड़ा, बिनौली, डौला, पिलाना और टीकरी सीएचसी पर भी आक्सीजन और 10-10 बेड क...