चतरा, जुलाई 29 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि चतरा रोड स्थित हर्षनाथपुर के पास सोमवार की अहले सुबह एक अज्ञात कोल वाहन ने चार मवेशियों को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशी हर्षनाथपुर निवासी युगल राम का दो बैल, सुभाष राम का एक गाय और बिनोद यादव का एक गाय शामिल है। मवेशियों की मौत से पशुपालक और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग करने लगे।सूचना मिलने पर सिमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगो को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद सीओ गौरव कुमार राय द्वारा ट्रांसपोर्टर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने मृत मवेशियों को उठाकर लोबगा जंगल में मिट्टी दे दिया। इधर मवेशियों की मौत से पशुपालकों को परेशानी बढ़ गयी। बताया जाता है कि मवेशी सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान आम्रपाली से कोयला लेकर कटकमसांडी र...