हजारीबाग, जुलाई 19 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने शनिवार को पंकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक कोयला खनन नवीन जैन ने किया। पंकरी बरवाडीह एवं नॉर्थ वेस्ट परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास भी मौजूद थे। पहले ओवरबर्डन ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर एनटीपीसी की अन्य कोयला खनन परियोजनाओं मे जिसमें चट्टी बरियातू, केरेडारी एवं बादम कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...