हजारीबाग, जून 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी, बीजीआर एवं जेएसडब्ल्यू कोल माइंस के खिलाफ बादम गांव में दांगी समाज की एक बैठक मंगलवार को हुई । जिसकी अध्यक्षता कार्तिक महतो ने की एवं संचालन राजु महतो ने किया । समाज में निर्णय लिया गया कि कंपनी को एक इंच भी जमीन नहीं देंगें। अगर समाज का कोई भी व्यक्ति जमीन का पेपर जमा करके एनटीपीसी और किसी भी कंपनी में पैसा लेता है तो उसको समाज में ढाई लाख रुपया दंड स्वरूप देना होगा। किसी भी व्यक्ति को प्रलोभन या बहकावे में आकर कंपनी का दलाली करते पकड़े जाने पर समाज के तरफ से जो निर्णय लिया जाएगा। उसको मानना पड़ेगा अन्यथा समाज से बाहर कर दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति पर केस या मुकदमा दर्ज होता है या जेल जाता है तो इसकी भरपाई समाज करेगा। एवं उसके परिवार को भरण पोषण के लिए 5000 रुपया समाज उस परिवार को तब तक...