धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने गोल्डन पीकॉक सीएसआर पुरस्कार जीता। मुंबई में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर आयोजित 19वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गोल्डन पीकॉक सीएसआर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद और निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने पुरस्कार ग्रहण किया। शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरणीय स्थिरता में पहल के माध्यम से सार्थक सामाजिक प्रभाव डालने संबंधी पहल के कारण पुरस्कार दिया गया। कोल इंडिया की सीएसआर पहलों से 35 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। पिछले पांच वर्षों में सबसे बड़े सीपीएसई सीएसआर व्ययकर्ता के रूप में कोल इंडिया ने Rs.572 करोड़ खर्च किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...