धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने विभिन्न विभागों के 236 से अधिक कोयला अफसरों को चीफ मैनेजर से जनरल मैनेजर पद पर प्रोन्नति दी है। ई-7 ग्रेड से ई-8 ग्रेड में (स्केल ऑफ पे 1,20,000-2,80,000) अफसरों को प्रोन्नति दी है। प्रोन्नति पानेवाले अफसरों में कुछ न कुछ सभी अनुषंगी कंपनियों के हैं। इतनी बड़ी संख्या में जीएम पद पर प्रोन्नति से कोल इंडिया में जीएम की कमी दूर हो जाएगी। सिस्टम 7, ई एंड टी 4, इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग 3, इंवायरमेंट 2, मार्केटिंग एंड सेल्स 2, फाइनेंस 13, मेडिकल 6 एवं लिगल में दो अफसरों को जीएम पद पर प्रोन्नति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...