चतरा, जुलाई 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि ऑफिसर्स क्लब बचरा में पिपरवार, एन.के., आम्रपाली-चंद्रगुप्त, मगध-संघमित्रा, रजहारा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कोल उद्योग प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि कोल इंडिया में नियमित कर्मचारियों की घटती संख्या चिंता का विषय है। कोयला उद्योग में ठेका प्रथा, एमडीओ, प्रॉफिट सेयरिंग आदि कोल इंडिया की नीति कोयला कामगारों के लिए घातक है। ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय मजदूर संघ गंभीर है। नियमित कर्मचारियों से उत्पादन में कम से कम 50% की सहभागिता होनी चाहिए। भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस 23 जुलाई से विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर तक कोयला कामगारों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने जा रही है। श्री रेड्डी ने कोयला कामगारों के हित में भारतीय मजदू...