धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया का कोल टू गैस एवं केमिकल पर जोर है। कंपनी विविधीकरण की ओर बढ़ रही है। इसी सिलसिले में कोयला से गैस एवं केमिकल के लिए गठित दो ज्वाइंट वेंचर कंपनियों में सीईओ की नियुक्ति के लिए वैकेंसी जारी की है। कोल गैस इंडिया लिमिटेड (सीजीआईएल) एवं भारत कोकिंग गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (बीसीजीसीएल) के लिए निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर सीईओ की नियुक्ति की जाएगी। गेल के साथ एक संयुक्त उद्यम, कोल गैस इंडिया लिमिटेड की स्थापना 25 मार्च 2025 को कोयले से सिंथेटिक प्राकृतिक गैस (एसएनजी) परियोजना विकसित करने के लिए की गई थी, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 633.6 मिलियन एनएम एसएनजी³ है। यह परियोजना कोयले को एक स्वच्छ गैसीय ईंधन में परिवर्तित करेगी, जो आयातित प्राकृतिक गैस के एक स्थायी विकल्प के रूप में...