धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने ईडीएफ इंडिया के साथ नन बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किया। कोल इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फ्रांसिसी बहुराष्ट्रीय विद्युत उपयोगिता कंपनी इलेक्ट्रिकिटे डी फ्रांस एसए (ईडीएफ) की सहायक कंपनी है। करार का उद्देश्य पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (पीएसपी) और अन्य हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को विकसित करने, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाना है। यह भारत के स्वच्छ और अधिक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टर्म शीट पर कोल इंडिया के निदेशक (व्यवसाय विकास), देबाशीष नंदा और फेडेरिको डी एमिको, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक, ईडीएफ इंडिया, ने विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव, अफजल और ईडीएफ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ल्यूक रेमोंट की उपस्थि...