गाज़ियाबाद, जून 16 -- मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र में शेरपुर मार्ग पर बदमाशों ने कोल्हू की दीवार तोड़कर सामान चोरी कर लिया। केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित मोदीनगर की कृष्णाकुंज कालोनी के सतबीर सिंह हैं। उनका शेरपुर रोड पर ईंट भट्ठे के निकट कोल्हू है। वे दो दिन पहले कोल्हू पर गए तो सामान गायब था। दीवार का एक हिस्सा व गेट का ताला टूटा था। अंदर से 10केवी का अल्टीनेटर, मीटर, इन्वर्टर, तराजू आदि सामान बदमाश चोरी कर ले गए। उन्होंने थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...