हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सरावा बस अड्डे से नंगला जाने वाले रास्ते पर लगे कोल्हू से चोर ने 12 नवंबर की रात करीब सवा बजे चोर ने ट्रैक्टर का बैट्रा और 60 किलोग्राम शक्कर चोरी कर ली। पूरी घटना कोल्हू पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। पीडित गांव नंगौला निवासी अंकित त्यागी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव सरावा अड्डे से नंगौला जाने वाले रास्ते पर कोल्हू लगा हुआ है। 12 नवंबर की रात वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग का कैंटर वहां आकर रुका। कैंटर से एक व्यक्ति उतरा। उसने काले रंग की पैंट, सफेद शर्ट और सिर पर सफेद कपड़ा बांध रखा था। उसने पहले ट्रैक्टर से बैट्रा चोरी कर लिया। इसके बाद कोल्हू से 60 किलोग्राम शक्...