शामली, नवम्बर 20 -- थानाभवन। कोल्हू पर मजदूरी पर गए पीड़ित पर खाना खाते समय आरोपियों ने हमला कर दिया आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर हमला किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन क्षेत्र के गांव हिंड निवासी पीड़ित समसिदा पत्नी महफूज ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित का पुत्र छोटू सोंटा कोल्हू पर मजदूरी करता है। मंगलवार की शाम पीड़िता का पुत्र अपना काम निपटाकर भोजन करने बैठा ही था कि आरोप है कि कुछ आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। गाली गलौज व मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...