मधुबनी, जून 7 -- बाबूबरही। कोल्हुआ गांव में हुए दो पक्षों के विवाद में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। सकलदेव यादव की पत्नी कुसुम देवी द्वारा अपने ही गांव के मो. इसराइल, मजेबुल, आलम सहित 50-60 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दूसरी एफआईआर मो. भोला के द्वारा रमेश यादव सहित 22 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ तथा तीसरी एफआईआर मो. नजाम के द्वारा रमेश यादव सहित 23 नामजद और 5 से 7 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई है। मो. भोला के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि उनका पुत्र ताजपुर से दरगाह मेला देखकर आ रहा था। सड़क पर रमेश यादव का ट्रैक्टर लगा था। उसे हटाने के लिए कहा तो विवाद हुआ। वहीं चौकीदार नजाम ने बताया है कि पथराव के दौरान उनके पैकेट में रखे 4200 रुपए और गले से ताबीज खींच लिया गया। जबकि कुसुम देवी के द्वारा यह बताया गया है कि...