जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम व द्वारका धाम की यात्रा के लिए रेलवे भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाएगा। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय यात्रा शुरू होगी। ट्रेन बद्रीनाथ, मानागांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्री किनारा, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा भेंट द्वारका जैसे धार्मिक, एतेहासिक व पर्यटन क्षेत्र का भ्रमण कराएगा। इसके अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर व नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर जाकर लोग पूजा अर्चना कर सकेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...