चाईबासा, अगस्त 30 -- चाईबासा। कोल्हान क्षेत्र में उद्योग विभाग के अंतर्गत सभी 9 अग्र परियोजना केंद्रों मैं बीजागार के उपरांत बचे हुए फोकी कोए के नीलामी की प्रक्रिया कौल्हान क्षेत्र के नो अग्र परियोजना केंद्रों हाट गम्हरिया, चाईबासा देबरा साईं, नोआमुंडी मनोहरपुर चक्रधरपुर गोइलकेरा भारभरिया एवं खरसावां में आरंभ हो गई है। सेंट्रल सिल्क बोर्ड कच्चा माल बैंक चाईबासा के तकनीकी पदाधिकारी एवं रेशम कार्यालय पर के पदाधिकारी के संयुक्त टीम एवं प्रत्येक अग्र परियोजना केंद्र के तकनीकी पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कोकुन कवच का मूल्यांकन कर एक न्यूनतम बिक्री दर का निर्धारण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार न्यूनतम बिक्री दर के निर्धारण की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी कर ली जाने की संभावना है उसके बाद कोल्हान क्षेत्र के जो अग्र परियोजना केदो से ...