अलीगढ़, जून 10 -- महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार कालोनी बंबा के पास कोल्ड ड्रिंक पी रहे युवक को बाइक सवारों ने पीट दिया। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तालसपुर कलां निवासी विनीत कुमार रविवार को अपने दोस्त कृष्णा के साथ बंबे के पास बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। आरोप है कि तभी बाइक सवार तीन युवक आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तभी पीछे बैठे युवक ने बाजू से तमंचा सटाकर फायर कर दिया। बोला कि यह अभी केवल डराया है। अगर कृष्णा का साथ नहीं छोड़ा तो गोली मार देंगे। यह कहते हुए धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मयंक चौधरी,मयंक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह ने बत...