कन्नौज, जनवरी 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा बहुओं ने मांगे न माने जाने पर देर रात महिला अस्पताल के कोल्ड चैन में ताला जड़ दिया। आशा बहू संगठन की अध्यक्ष बिना चौहान के नेतृत्व में आशा स्वीटी, माया, रंजना, विनीता, नीरज आदि महिला कार्यकर्ती देर रात नगर के महिला अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने कोल्ड चैन में ताला जड़ अपने आंदोलन को और अधिक गति प्रदान की। आशा बहुओं की मांग है कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, वेतन बढ़ाने के साथ बीमा आदि की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। मालूम हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताएं पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही हैं। उधर इस संबंध में चक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि 7 जनवरी को टीकाकरण अभियान होना है। उससे पूर्व ही आशाओं ने को...