बिजनौर, अप्रैल 26 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित कोल्ड चैन का निरीक्षण यूनिसेफ बिजनौर के डीएमसी गुलजार त्यागी द्वारा किया गया । कोल्ड चैन दो माह पूर्व ही नवीन बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थी। यहां पर सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई ।कोल्ड चैन में वैक्सीन का रखरखाव भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया जाता है ।यहां पर समस्त गर्भवती माताओ और जीरो से 5 साल तक के बच्चों को लगाए जाने वाले ओर बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले टीकों और वैक्सीन का रखरखाव किया जाता है। सीएचसी स्योहारा की कोल्ड चैन ए ग्रेड में पाई गई । जिसने 96% अंक अर्जित किए। सभी इस दौरान सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही , हेल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार ,आई ओ वीर सिंह डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर,दिनेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...