रुडकी, मई 22 -- गर्मी के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को मंगलौर, लंढौरा और झबरेड़ा के दुकानों से अलग-अलग कंपनियों की कोल्डड्रिंक चेक की। इसके बाद विभिन्न फ्लेवर के सैंपल लेकर राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि गर्मी में अक्सर लोग ज्यादा कोल्डड्रिंग पीते हैं। ऐसे में मिलावट की भी संवानाएं रहती हैं। इसके मद्देनजर विभिन्न दुकानों में कोल्डड्रिंग चेक कर सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों से शुद्ध और ताजी खाद्य सामग्री बेचने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...