हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी कोल्ट्स मैदान में आयोजित अंडर-14 स्व. पूरन चंद्र बल्यूटिया मेमोरियल बहु-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। कोल्ट्स, एकलव्य, जीएनजी और डीके स्पोर्ट्स की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 12वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्ट्स ने अपनी पारी 3 विकेट पर 353 रन पर घोषित की। हर्ष भगत ने 108, हर्षित धामी ने 86 और कार्तिक ने 42 रन जोड़े। जवाब में एमएस क्रिकेट अकादमी 68 रन पर ऑल आउट हो गई। हरमन ने 4, कृष रावत ने 3 और उत्कर्ष ने 2 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में कोल्ट्स ने वंश रावत (नाबाद 107), जयवर्धन (नाबाद 85), अंशपाल (80) और अर्जुन मोहन (65) की पारियों से 409 रन बनाकर लक्ष्य विशाल कर दिया। एमएस टीम 91 रन पर सिमट गई। हरमन ने 5 और वंश न...