रांची, दिसम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। नेशनल हाईवे 143 के कोलेबिरा-सिमडेगा पथ की खतरनाक घाटी को सीधा करने की मांग तेज हो गई है। झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपकर जनहित में इस सड़क स्थित घाटी को तत्काल ठीक कराने की कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को दिए ज्ञापन में पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनएच 143 अंतर्गत कोलेबिरा से छगरी बाघा, अरानी होते हुए बंधन टोली-फुलवा टांगार तक करीब 15 किमी लंबी घाटी अत्यंत घुमावदार है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। विगत पांच वर्षों में यहां 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह मार्ग जमशेदपुर, मुंबई, रायपुर, छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जोड़ता है, जिस पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। उन्होंने कहा कि इ...