लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय कोली (कोरी) समाज उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विधानसभा मार्ग स्थित आंबेडकर महासभा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। समाज के लोगों ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की ईकाई स्थापित किए जाने का निर्णय लिया। बैठक में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर और प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...