चम्पावत, फरवरी 14 -- कोलीढेक घास के लुट्टे में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ अन्य तीन घास के लुट्टों को बचाया। गुरुवार रात करीब दस बजे कोलीढेक निवासी मनोहर सिंह ढेक के घास के लुट्टे में आग लग गई। दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर लीडिंग फायरमेन जगदीश तिलाड़ा, राजेश कार्की, चंचल माहरा, अमित भट्ट, नीरज जोशी, हिमांशु कुमार, गोविंद मनरावल, नारायण बोहरा, कोमल राणा ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...