चम्पावत, अप्रैल 27 -- लोहाघाट। रंग्याली यूथ क्लब ने कोलीढेक झील में स्वच्छता अभियान चलाया। यूथ क्लब के 20 युवाओं ने कोलीढेक झील के आस-पास और सड़कों के किनारों की सफाई की। इस स्थान से 24 बोरे कूड़ा इकट्ठा कर नगरपालिका की मदद से डपिंग जोन में भेजा गया। पर्यटकों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यूथ क्लब की सदस्य प्रिया बोहरा ने बताया कि समाज में जागरूकता तो है लेकिन संवदेनशील होकर रचनात्मक कार्यों से ही समाज में परिवर्तन आता है। युवा क्लब लगातार शहर के चुनिंदा जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर संदेश देता रहेगा। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा भी इस अभियान में शामिल हुए और युवाओं के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं के ऐसे प्रयास जरूर समाज में स्वच्छता के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा करेंगे। स्वच्छता अभियान म...