बलिया, सितम्बर 27 -- नगरा। क्षेत्र के कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को नवरात्र उत्सव का आयोजन हुआ। धार्मिक आस्था और संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं नौ दुर्गा के रुप में विद्यालय में तैयार होकर आईं जिसे देख यह एहसास हुआ कि स्वयं माता का नौवों रूप अवतरित होकर विद्यालय में पधारी हैं। छात्राओं ने क्रमशः शैलपुत्री, ब्राह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री का रुप धारण किया था। प्रत्येक रुप का पूजन एवं अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया। विद्यालय परिसर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह एवं प्रबंधिका रीता सिंह एवं प्रधानाचार्य आरपी पांडेय द्वारा माता के नौ रूपों का आरती के साथ पूजा- अर्चना की गई। इस मौके पर एडमिन प्र...