गिरडीह, सितम्बर 15 -- देवरी। पश्चिम बंगाल के दमदम थाना क्षेत्र से गायब हुई स्विफ्ट डिजायर कार डब्ल्यू बी 95 - 7475 को देवरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया पथराटांड़ मोड़ के पास बरामद कर लिया। देवरी पुलिस ने कोलकाता पुलिस को सूचना दे दी। इस संबंध में बताया कि पश्चिम बंगाल के दमदम थाना अन्तर्गत मोनोरजित नामक व्यक्ति के घर से रविवार अहले सुबह यह कार गायब हो गई थी। जिसमें पीड़ित मोनोरजित के द्वारा दमदम थाना में रिपोर्ट की गई। घटना के बाद गिरिडीह एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। हालांकि कार चालक का कहना था कि उसके घर के एक सदस्य की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह मालिक को बिना बताए लेकर पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बिरला कालोनी स्थित अपना घर जा रहा था। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार के साथ एक युवक को प...