दरभंगा, दिसम्बर 29 -- कोलकाता रूट में मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण कोलकाता की ओर जाने वाली तथा कोलकाता की ओर से आने वाली सभी ट्रेन लेट हो गई हैं। दरभंगा से सियालदह जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस रविवार की शाम पांच घंटे विलंब से रवाना हुई। जयनगर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस के 10 घंटे विलंब से आने की जानकारी दी गई। कोहरे के कारण नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट रविवार को तकरीबन पांच घंटे विलंब से दरभंगा पहुंची, जबकि रविवार की शाम नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के 10 घंटे विलंब से सोमवार की सुबह तक दरभंगा आने की संभावना बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...