नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- रायपुर। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कोलकाता में हुई घटना पर निराशा जताई है। भूटिया शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेसी के कार्यक्रम के दौरान जो हुआ, वह देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। कहा कि हजारों प्रशंसक मेसी को देखने के लिए जुटे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। कहा कि मेसी का भारत आना अच्छी पहल थी, लेकिन अव्यवस्थाओं ने इसे खराब कर दिया। आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि फिर कभी ऐसा नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...