समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- शाहपुर पटोरी,। पटोरी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के फुटबॉल मैच में मंगलवार को पीएफसी पटोरी का मुकाबला एसएनयूसी कोलकाता से हुआ। इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में कोलकाता ने पटोरी को 4-3 गोल से पराजित कर फाइनल मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता एवं खगड़िया के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में मध्यांतर से पूर्व कोलकाता की ओर से आबिर गुच्छाली एवं विक्रम सात्रा ने एक-एक गोल तथा पटोरी की ओर से करण थापा ने दो गोल दागकर टीम को बराबरी पर बनाए रखा। मध्यांतर के बाद कोलकाता के दीपू मंडल तथा विक्रम सात्रा ने एक-एक गोल एवं पटोरी की ओर से चिरन ने मात्र एक गोल दागा। उद्घाटन नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, बिहार विवे के सेवानिवृत्त पीजी विभागाध्यक्...