देवघर, सितम्बर 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस की सेवाओं को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस की सेवाएं 2 सितंबर 2025 से पूर्ण रूप से बहाल कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सीधे संपर्क का लाभ मिलेगा और त्योहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन में भी राहत मिलेगी। रेलवे ने बताया कि पहले तकनीकी कारणों से इनकी सेवाएं प्रभावित थीं, लेकिन अब नियमित समय-सारणी के अनुसार परिचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...