वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से अस्सी घाट पर होने वाली प्रभाती में गुरुवार को कोलकाता के पवित्र चटर्जी का प्रभावी सितार वादन हुआ। उन्होंने राग बिलासखानी तोड़ी में विलंबित तीनताल में रचना बजाई। इसके बाद मध्यलय में बंदिश बजाकर समापन राग भैरवी में धुन से किया। उनके साथ तबला पर सुवीर अधिकारी ने संगत की। कलाकार को प्रमाणपत्र मुंबई की नीलम मोहले एवं काशी के अजयकृष्ण त्रिपाठी ने प्रदान किया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...