वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की प्रभाती में रविवार को कोलकाता के तरुण कलाकार आयुष चक्रवर्ती का सुमधुर सितार वादन हुआ। उन्होंने राग अनुश्री में विलंबित एवं द्रुत तीन ताल में स्वर रचनाओं का वादन किया। समापन राग मिश्रभैरवी में निबद्ध दादरा से किया। उनके साथ तबला पर अभिक गोस्वामी ने संगत की। कलाकार को प्रमाण पत्र प्रशासनिक अधिकारी अंबरीश कुमार एवं सुमन लक्ष्य ने प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...