गोंडा, सितम्बर 21 -- गोण्डा, संवाददाता। नवरात्रि के अवसर पर रानी बाजार में हमेशा की तरह सबसे ऊंचा पंडाल सजाया गया है। स्थानीय और आसपास के श्रद्धालु पंडाल देखने और माता की पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। पंडाल की भव्यता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे झंडों और रोशनी की विशेष सजावट से पंडाल एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। जय माता की सेवक संघ के संयोजक शिव कुमार बड़कऊ ने बताया कि इस पंडाल की स्थापना मंडल की परंपरा के अनुसार की गई है। उनका कहना है कि इस बार 40वा दुर्गा पूजा के आयोजन किया गया है। हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए कुछ नया और आकर्षक प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है। कलकत्ता के कारीगरों ने बनाई आकर्षक गुफा: इस बार पंडाल के भीतर एक विशेष आकर्षण के रूप में गुफा का निर्माण कराया गया है, जिसे कलकत्ता के कु...