बरेली, जून 14 -- ओमान में चीनी सप्लाई के लिए किला निवासी कारोबारी ने कोलकाता की कंपनी से सौदा कर 14 लाख रुपये एडवांस जमा कर दिए। मगर उस कंपनी ने रकम हड़प ली और चीनी भी सप्लाई नहीं की। इस पर कारोबारी ने थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किला में छीपी टोला निवासी आसिफ रिजवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कंपनी एजे ग्लोबल इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के जरिये विदेशों में चीनी,चावल और तेल जैसी चीजों का निर्यात करते हैं। अगस्त 2023 में उन्हें अलहज अली साजवानी एलएलसी 114 सल्तनत ऑफ ओमान से 135 मीट्रिक टन चीनी सप्लाई का ऑर्डर मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...