रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। कोलंबस पब्लिक स्कूल में गांधी-शास्त्री की जयंती पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट की जिला इंटरैक्ट टीम और अमर योग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रोजेक्ट ऊर्जा-रुद्रपुर संस्करण' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष केसर दास खेड़ा ने किया। सुबह 7 बजे शुरू हुए योग सत्र में अमर योग क्लब के प्रशिक्षक अशोक कालड़ा के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया। अंत में देशभक्ति गीतों ने माहौल को भावविभोर कर दिया। इंटरैक्टर वृंदा सखेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रुद्रपुर अध्यक्ष अमित सिंगला, इंटरैक्ट लीड मनोज कुमार खेड़ा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...