प्रयागराज, जून 18 -- केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) प्रयागराज में चल रहे 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह संजय पांडेय, सरोज मौर्या व जया प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में त्रिवेणी विहार रेलवे कालोनी में रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवार के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। योगगुरु संजय पांडेय ने योग की विभिन्न मुद्राओं में योग किया और लोगों को योगाभ्यास भी कराया। इस दौरान कोर के उप महाप्रबंधक कल्याण सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सौरभ मिश्रा, उप मुख्यसंकेत एवं दूर संचार इंजीनियर प्रदीप तिवारी, उप महाप्रबंधक (विधि) पीके सिंह, वरिष्ठ विधि अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी विमल कुमार शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...