प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की ओर से नवाब युसुफ रोड स्थित मुख्यालय कार्यालय से सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर होते हुए बाल्मीकी चौराहा स्थित कोर के मैत्री क्लब तक मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी संजय सिंह नेगी की अध्यक्षता में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कोर में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान मार्ग में आम जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। प्रभात फेरी के उपरान्त पर्यावरण को शुद्ध एवं संरक्षित रखने के लिए मैत्री क्लब में पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...