कोटद्वार, फरवरी 26 -- रक्षा सुरक्षा कोर से जुड़े पूर्व सैनिकों ने बुधवार को कोर का 78वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हुए कोर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कोर के शौर्य और पराक्रम को भी याद किया गया। एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने संवेदनशील रक्षा एवं नागरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सभी जवानों एवं अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कोर के शहीदों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदानों को भी याद भी। संगठन के संयोजक बलवीर सिंह ने कोर के स्वर्णिम इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि रक्षा सुरक्षा कोर की स्थापना 25 फरवरी, 1947 को रक्षा विभाग में सिपाहियों के दल के रूप में की गई थी। डीएससी का सैन्य दस्ता 1947 से ही देश के प्रत्येक क्षेत्र में व...